Tuesday, July 3, 2012

सीखो अपने आस-पास से


दुनिया में कुछ सीखना चाहते हो तो सीखो अपने आस-पास से
सीखो अपने हर एक अहसास से
पोधों से सीखो दूसरों के काम आना
पक्षियों से सीखो मिलकर लहराना
जब तक जिन्दगी है कभी न रुकना ये सीखो अपनी हर एक साँस से  
दुनिया में कुछ सीखना चाहते हो तो सीखो अपने आस-पास से

फूलों की तरह काँटों के साथ भी मुस्कराना
जिन्दगी में तुम रोते हुए को हँसाना
गलतियों से तुम अपने सीखो संभलना
काँटों से भी होगा तुम्हे चलना
सेवा भी करनी होगी सीखो आदर्श दास से
दुनिया में कुछ सीखना चाहते हो तो सीखो अपने आस-पास से

सच्चे प्रेम से सीखो तुम प्यार करना
दिल से दिल की आवाज पढना
खुशियों से सीखो हर गम को पीना
जिन्दगी में सीखते रहो जब तक है जीना
और यकीं करना सीखों अपने आभास से
दुनिया में कुछ सीखना चाहते हो तो सीखो अपने आस-पास से

No comments:

Post a Comment