Saturday, February 19, 2011

"बोल बेसहारो का कौन सहारा"

मेरे हृदय के स्पंदन में , आप मन मंथन में
चिर पीराओं ने क्यों मारा , बोल बेसहारो का कौन सहारा

चमकी चपला उर अंतर में , गया कालकर्म भंतर में
जला अग्नि में मैं क्यों सारा , बोल बेसहारो का कौन सहारा

कुसुम कुसुम कली जली , तुष्य वात में बात हली
खिन्न भिन्न क्यों मन हमारा , बोल बेसहारो का कौन सहारा

पार्थ रण छोड़ गया , धर्म का दिल तोड़ गया
उठा मोह में क्यों जग सारा , बोल बेसहारो का कौन सहारा

स्वर मलिन हो गया , भावहीन चित्त भया
'आज़ाद' दर्दो में दहाड़ा , बोल बेसहारो का कौन सहारा

1 comment: